Maharajganj

Maharajganj News :- जिलाधिकारी ने चौक में परियोजनाओं का किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  जिलाधिकारी संतोष कुमार ने मंगलवार को नगर पंचायत चौक का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, मंदिरों की व्यवस्थाएं, सड़क निर्माण और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण की शुरुआत बाबा गोरखनाथ मंदिर से हुई, जहां जिलाधिकारी ने मंदिर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु नियमित निरीक्षण करने और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन चौक–सोनाड़ी देवी मार्ग का निरीक्षण किया और सहायक अभियंता को एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ डिग्री कॉलेज का दौरा किया, जहां उन्होंने महंत अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने के निर्देश दिए। सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्थाओं की सराहना की और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को निरंतर क्रियाशील रखने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों और स्थलों पर वृक्षारोपण अभियान को जनअभियान के रूप में चलाने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर  रमेश कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता करण सिंह, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल